भारतीय क्रिकेट के लिए मैदान से अच्छी खबरें लगातार आ रही हैं। एक तरफ सीनियर टीम ने विदेश में अपनी धाक जमाते हुए जिम्बाब्वे को उसी के घर में करारी शिकस्त दी है, तो दूसरी तरफ जूनियर टीम यानी अंडर-19 के युवा खिलाड़ी एशिया कप में अपने विजय रथ को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पांचवें और अंतिम टी20 मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को 42 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है।
गेंदबाजों के आगे नतमस्तक हुई जिम्बाब्वे की टीम
सीरीज के इस आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे। 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान जिम्बाब्वे की टीम भारतीय गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के आगे टिक नहीं सकी और 18.3 ओवर में महज 125 रन बनाकर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही भारत ने पहले मैच में मिली हार का बदला सूत समेत वापस लेते हुए सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया। गौरतलब है कि भारत ने इससे पहले दूसरे, तीसरे और चौथे टी20 मैचों में भी एकतरफा जीत दर्ज की थी।
मुकेश कुमार का शुरुआती प्रहार और मध्यक्रम का पतन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपनी स्विंग और रफ्तार से मेजबान टीम की कमर तोड़ दी। उन्होंने पारी के शुरुआत में ही वेस्ली मधवेरे को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया, जो अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके तुरंत बाद ब्रायन बेनेट भी मुकेश का शिकार बने और शिवम दुबे को कैच थमा बैठे।
हालांकि, इसके बाद मारुमानी और डायोन मायर्स ने पारी को संभालने की कोशिश की और तीसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की। लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने मारुमानी को एलबीडब्ल्यू आउट कर इस जोड़ी को तोड़ दिया। इसके बाद तो जैसे विकेटों की झड़ी लग गई। कप्तान सिकंदर रजा रनआउट होकर सस्ते में चलते बने और जोनाथन कैंपबेल भी शिवम दुबे की गेंद पर कुछ खास नहीं कर सके।
निचले क्रम का संघर्ष और भारत की व्यापक जीत
मैच के अंतिम क्षणों में फराज अकरम ने जरूर कुछ संघर्ष दिखाया। अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले अकरम ने बल्ले से भी हाथ दिखाए और 13 गेंदों में 27 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे। लेकिन 19वें ओवर में मुकेश कुमार ने उन्हें आउट कर जिम्बाब्वे की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारत की ओर से मुकेश कुमार ने सर्वाधिक चार विकेट झटके, जबकि शिवम दुबे ने दो और तुषार देशपांडे, सुंदर व अभिषेक शर्मा को एक-एक सफलता मिली।
अंडर-19 एशिया कप: मलेशिया के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी की वापसी पर नजर
जहां एक ओर सीनियर टीम ने जिम्बाब्वे में सीरीज जीतकर देश का मान बढ़ाया है, वहीं दूसरी ओर एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारत की जूनियर टीम भी शानदार लय में है। यूएई और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बाद, भारतीय अंडर-19 टीम अब मलेशिया के खिलाफ अपने अजेय अभियान को जारी रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
मलेशिया के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में सबकी नजरें युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी। आईसीसी अकादमी ग्राउंड पर पाकिस्तान के खिलाफ हुए हाई-वोल्टेज मैच में वैभव का बल्ला खामोश रहा था और वे मात्र पांच रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि, इससे पहले यूएई के खिलाफ उन्होंने 171 रनों की मैराथन पारी खेलकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप शो के बाद अब वैभव मलेशिया के खिलाफ एक धमाकेदार वापसी करने और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने के लिए बेताब होंगे। भारतीय फैंस को उम्मीद है कि सीनियर टीम की तरह ही जूनियर टीम भी अपना दबदबा कायम रखेगी।