कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से पूरा देश प्रभावित है। कोविड-19 के संकट को देखते हुए पंजाब सरकार ने अब प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है।
पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने 30 अप्रैल तक पूरे राज्य में रात 9 से सुबह 5 बजे कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। इस दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी लेकिन अन्य गतिविधियों पर रोक रहेगी।
इसके अलावा राजनीतिक सभाओं पर भी रोक लगाने का फैसला किया गया है।
गौरतलब है कि अन्य राज्यों सहित पंजाब में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप लगातार गहराता जा रहा है। गत मंगलवार राज्य में कुल 2924 मरीज मिले जबकि इस दौरान 62 संक्रमितों की मौत भी हुई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक विभिन्न अस्पतालों में 29 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। अब तक पंजाब में कोरोना वायरस से कुल 7216 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 6145532 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें 257057 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।