काला हिरण शिकार मामले में 6 फरवरी को सलमान खान की सुनवाई होनी है। लेकिन उससे पहले गुरुवार यानि की 5 फरवरी को सलमान खान ने राजस्थान हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर जिला एवं सेशन कोर्ट में मौजूदगी दर्ज कराने से छूट मांगी है। सलमान ने कहा कि वे वर्चुअली पेश होने के लिए तैयार हैं।
हाई कोर्ट सीजे इंद्रजीत मोहंती और जस्टिस मनोज गर्ग की खंडपीठ ने सलमान खान की याचिका को स्वीकार कर लिया है महामारी की स्थिति का हवाला देते हुए अभिनेता के वकील ने कहा कि सलमान जब भी अदालत में पेश हुए, भारी भीड़ देखी गई है और महामारी के दौरान इस तरह के जमावड़े की आवश्यकता नहीं है। याचिका में आगे कहा गया कि यह न केवल उनकी अपनी सुरक्षा का मुद्दा है, बल्कि कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी विचार किया जाना है। इस मामले पर हाई कोर्ट ने राजस्थान और केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। बता दें, काला हिरण मामले में सलमान खान को जिला एवं सेशन कोर्ट में 6 फरवरी को पेश होना है। वे लगातार 17 बार कोर्ट के सामने पेश होने से माफी ले चुके