‘कसौटी जिंदगी के’ एक्टर पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद उनके शो की शूटिंग रोक दी गई हैं। इसके अलावा पार्थ के एक और शो पवित्र भाग्य की शूटिंग भी रुक गई है। बता दें कि दोनों शो की शूटिंग मशहूर स्टूडियो क्लिक निक्सन स्टूडियो में हो रही थी।
इन दोनों शो के क्रू और एक्टर्स को कोरोना टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया है वही क्लिक निक्सन स्टूडियो को सील कर दिया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, पार्थ अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे और उन्होंने आज अपना कोरोना टेस्ट कराया और वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बता दें कि पिछले हफ्ते ही उन्होंने इस शो की शूटिंग को शुरू किया था और उनके साथ ही एरिका फर्नांडीज, करण पटेल, पुका बनर्जी और शुभवी चौकसी जैसे स्टार्स भी शो के शूट के लिए तैयार हुए थे।
महज 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले पार्थ 10वें सेलेब हैं। इसके पहले अमिताभ, अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या, अनुपम खेर की मां दुलारी, राजू खेर और उनके परिवार के बाकी दो सदस्य, एक्ट्रेस रेचल व्हाइट भी संक्रमित मिल चुके हैं।
WeForNews